११ ऑक्टोबर २०२०

CURRENT AFFAIRS SHOTS


Q.1. किस देश के प्रधानमंत्री इलिस फाखफाख ने इस्तीफा दिया है ?

Ans. ट्यूनीशिया


Q.2. SportsAdda के नए ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ?

Ans. ब्रेट ली


Q.3. सदियों पुरानी केर पूजा भारत के किस राज्य में फिर से शुरू हुई है ?

Ans. त्रिपुरा


Q.4. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिजिटल शिक्षा के लिए कौनसे दिशा निर्देश जारी किये हैं ?

Ans. प्रज्ञाता


Q.5. ADB ने किसे अपना नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है ?

Ans. अशोक लवासा


Q.6. किस देश ने भारत के साथ Open Sky Agreement करने की घोषणा की है ?

Ans. UAE


Q.7. किस देश ने APSTAR-6D दूरसंचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ?

Ans. चीन


Q.8. किस एयरपोर्ट पर भारत की पहली संपर्क रहित कार पार्किंग बनाई गयी है?

Ans. हैदराबाद


Q.9. गूगल ने जियो प्लेटफ़ॉर्म में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?

Ans. 7.7%


Q.10. किस राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के लिए एक अध्ययन समिति के गठन को मंजूरी दी है ?

Ans. आंध्र प्रदेश

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

Latest post

१० चालू घडामोडी २६ एप्रिल २०२५

१. भारत सरकारने अलीकडेच किती नवीन आयुष आरोग्य आणि कल्याण केंद्रांना मान्यता दिली आहे? अ. ३००० बी.५००० सी.७००० डी.१०,००० उत्तर: डी. १०,००० स्...