Tuesday 19 April 2022

अर्थशास्त्र के सवाल और जवाब

25. निम्न उत्पादों में से किसे ISI चिह्न प्रदान नहीं किया जाता है ?
(A) विद्युत सामग्री
(B) होजरी का माल
(C) बिस्कुट
(D) कपड़ा

उत्तर
होजरी का माल

26. भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन से उद्योग में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है?
(A) चाय
(B) सीमेंट
(C) इस्पात
(D) पटसन

उत्तर
इस्पात

27. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था ।
(A) मानिआक
(B) एनिआक
(C) यूनिवाक
(D) एडसाक

उत्तर
यूनिवाक

28. ‘मोर मेगा स्टोर’ खुदरा बिक्री श्रृंखला किस भारतीय उद्योग से संबंधित है ?
(A) रिलायंस उद्योग
(B) भारतीय उपक्रम
(C) आदित्य बिरला ग्रुप
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
आदित्य बिरला ग्रुप

29.स्वतन्त्र भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का पहला निगम कौन सा है?
(A) हिंदुस्तान इस्पात निगम, भिलाई
(B) भारतीय राज्य व्यापार निगम
(C) भारतीय खाद्य निगम
(D) दामोदर घाटी निगम

उत्तर
दामोदर घाटी निगम

30. मूल (कोर) उद्योग होते हैं
(A) बुनियादी उद्योग
(B) उपभोक्ता माल उद्योग
(C) पूँजीगत माल उद्योग
(D) सरकारी उद्योग

उत्तर
बुनियादी उद्योग

31.भारत के किस उद्योग में अधिकतम कर्मचारियों को रोजगार मिला हुआ है ?
(A) पटसन
(B) लोहा और इस्पात
(C) कपड़ा
(D) चीनी

उत्तर
कपड़ा

32. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनिटों का प्रतीकात्मक निजीकरण या घाटे का पंजीकरण तब होता है जब सरकार बेच दे
(A) 5 प्रतिशत शेयर
(B) 10 प्रतिशत शेयर
(C) 15 प्रतिशत शेयर
(D) 20 प्रतिशत शेयर

उत्तर
5 प्रतिशत शेयर

33. जी. एन. पी. – राशन अवमूल्यन =
(A) राष्ट्रीय आय
(B) एन. डी. पी.
(C) एन. एन. पी.
(D) जी. एन. पी.

उत्तर
एन. एन. पी.

34. काला बाजार वह स्थिति है जिसमें
(A) माल को उत्पादकों द्वारा लादा जाता है
(B) माल को गोपनीय ढंग से बेचा जाता है
(C) माल को सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक पर बेचा जाता है
(D) माल को तभी उपलब्ध कराया (बेचा) जाता है जबकि कीमतों में वृद्धि हो चुकी हो

उत्तर
माल को तभी उपलब्ध कराया (बेचा) जाता है जबकि कीमतों में वृद्धि हो चुकी हो

35. भारत में विशेष आथक क्षेत्र (सेज) क्या बढ़ाने के लिए स्थापित किए गए थे?
(A) मुक्त व्यापार
(B) विदेशी निवेश
(C) रोजगार
(B) प्रौद्योगिकी विकास

उत्तर
विदेशी निवेश

36. वाणिज्य बैंक निम्नलिखित में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं ?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
(C) विदेशी कंपनियों
(D) आपात स्थिति में राज्य सरकार

उत्तर
कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए

37. विशेष आर्थीक क्षेत्र (SEZ)की अवधारणा पहले शुरू की गई थी :
(A) चीन में
(B) जापान में
(C) भारत में
(D) पाकिस्तान में

उत्तर
चीन में

38. एक सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ), ‘नेक्स्ट जोन’ स्थापित किया जा रहा है
(A) उत्तर प्रदेश के पनकी में
(B) महाराष्ट्र के पनवेल में
(C) कर्नाटक के बैंगलर में
(D) आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में

उत्तर
महाराष्ट्र के पनवेल में

39. रेजीडैक्स का संबंध किससे है?
(A) शेयरों की कीमत से
(B) मुद्रास्फीति से
(C) म्युच्युअल फंड की कीमतों से
(D) जमीन की कीमतों से

उत्तर
जमीन की कीमतों से

40. भारत में निजी उद्योग को निम्नलिखित में से कौन दीर्घ कालिक ऋणों का संवितरण करती है?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) प्राथमिक ऋण समिति
(D) भू विकास बैंक

उत्तर
भू विकास बैंक

41. वाक्यांश “जस्ट डू इट” किस कंपनी से संबंधित है?
(A) इन्फोसिस
(B) जेट एअरवेज़
(C) टाटा मोटर्स
(D) नाइक

उत्तर
नाइक

42. किसी व्यवसाय इकाई के लिए दीर्घकालीन ऋण (क्रेडिट) का मुख्य स्रोत है
(A) स्टॉकों और बाँडों की जनता को बिक्री
(B) बैंकों से उधार
(C) सरकार से ऋण
(D) जनता तथा वित्तीय संस्थाओं से जमाएँ

उत्तर
स्टॉकों और बाँडों की जनता को बिक्री

43. क्या कारण है कि मात्रात्मक प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भी भारत में आयात की गई प्रयक्त कारें बड़े पैमाने पर उपलब्ध नहीं हैं?
(A) भारत में विनिर्मित अच्छी कारों की कम कीमत
(B) आयात-शुल्क में वृद्धि तथा कार की कालातीत आयु (Life)
(C) प्रदूषण मानक तथा राइड हैंड ड्राइव
(D) उपर्युक्त (B) तथा (C) दोनों

उत्तर
उपर्युक्त (B) तथा (C) दोनों

44. मारुति कार मुख्यत: निम्नलिखित में से किस पर आधारित हैं ?
(A) जापानी प्रौद्योगिकी
(B) कोरियन प्रौद्योगिकी
(C) रूसी प्रौद्योगिकी
(D) जर्मन प्रौद्योगिकी

उत्तर
जापानी प्रौद्योगिकी

45. ‘सनराइज इण्डस्ट्रीज’ का अर्थ है
(A) पेट्रोरासायानिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (पेट्रोकेमिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डस्ट्री)
(B) सूरजमुखी तेल उद्योग (सनफ्लावर आयल इण्डस्ट्री)
(C) कम्प्यूटर उद्योग (कम्प्यूटर इण्डस्टीर)
(D) रासायनिक उद्योग (केमिकल इण्डस्ट्री)

उत्तर
पेट्रोरासायानिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (पेट्रोकेमिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डस्ट्री)

46. भारत के निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी विद्युत परियोजना कहां स्थित है?
(A) राजामुन्द्री (आंध्र प्रदेश)
(B) नैवेली (तमिलनाडु)
(C) कोरबा (मध्य प्रदेश)
(D) दाभोल (महाराष्ट्र)

उत्तर
दाभोल (महाराष्ट्र)

47. हाल में भारतीय जहाजरानी निगम के ‘सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यमों’ में शामिल हो जाने से उनकी संख्या हो गई है
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18

उत्तर
17

48.निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राज्य वित्त निगम का कार्य नहीं है ?
(A) स्टाक,शेयरों, डिबेंचरों को जारी करने की जोखिम अंकन करना
(B) औद्योगिक प्रतिष्ठानों को ऋण देना
(C) औद्योगिक प्रतिष्ठानों के शेयरों के लिए सीधे अभिदान करना
(D) औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रवर्तित डिबेंचरों के लिए अभिदान करना

उत्तर
स्टाक,शेयरों, डिबेंचरों को जारी करने की जोखिम अंकन करना

49. किस पहली भारतीय कम्पनी को नासडाक में सूचीबद्ध किया गया है?
(A) रिलांयस
(B) टीसीएस
(C) एचसीएल
(D) इन्फोसिस

उत्तर
इन्फोसिस

No comments:

Post a Comment

Latest post

सहकार

   11th सहकार  :- Click Here 12th सहकार  :- Click Here