Tuesday 21 July 2020

सामान्य ज्ञान


Q.1.ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है
ans:डेसीबल

Q.2.मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है
ans:एपीकल्चर

Q.3.किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है
ans:होमपेज

Q.4.गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है
ans:उत्तल

Q.5. सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है
ans:332 मी./ सेकंड

Q.6.वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है
ans:शुक्र

Q.7.सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है
ans:हाइड्रोजन

Q.8. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है
ans: शुक्र

Q.9.सौरमंडल की आयु कितनी है
ans:4.6 अरब वर्ष

Q.10. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है
ans: हेली पुच्छल तारा

Q.11.पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है
ans:15 करोड़ किलोमीटर

Q.12. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है
ans: 500 सेकंड

Q.13.कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है
ans: हार्डवेयर

Q.14.कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है
ans:रेडान

Q.15.मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है
ans:थोरियम

Q.16.शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है
ans:थायराइड

Q.17.ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी
ans:लैंड स्टेनर

Q.18.ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है
ans: बॉक्साइट

Q.19.पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था
ans: स्पुतनिक-1

Q.20.किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है
ans:डायनेमो

Q.21. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है
ans:भूकंप की तीव्रता

Q.22.भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है
ans:एल्युमीनियम

Q.23.किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं
ans:शुक्र

Q.24.वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं
ans:क्षोभमंडल

Q.25. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है
ans:4 मिनट

Q.26. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है
ans: जिप्सम

Q.27.मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है
ans:गलफड़ों

Q.28.हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है
ans:प्रकाश संश्लेषण

Q.29.दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है
ans:अपकेन्द्रिय बल

Q.30.रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है
ans:मुंबई

Q.31.किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है
ans:खान अब्दुल गफ्फार खान

Q.32. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है
ans:कपास

Q.33.धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है
ans:71%

Q.34.हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है
ans:बृहस्पति

Q.35. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है
ansकोसी

36.गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है
ans:इथाइल मर्केप्टेन

Q.37.वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है
ans: नाइट्रोजन

Q.38.कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है
ans:ओड़िसा

Q.39. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है
ans:World Wide Web

Q.40. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है
ans:1024 बाईट

Q.41.केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था
ans:बटुकेश्वर दत्त

Q.42.मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी
ans1944

Q.43.काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था
ans:ऐनी बेसेन्ट ने

Q.44.1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था
ans:ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

Q.45. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की
ans:हैदराबाद के निजाम ने

Q.46.शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं
ans: भगत सिंह

Q.47.जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी
ans:उधम सिंह ने

Q.48. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था
ans जी. वी. मावलंकर

49. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया
ans: सच्चिदानन्द सिन्हा

Q.50.कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है
ans: आंध्रप्रदेश

No comments:

Post a Comment

Latest post

सहकार

   11th सहकार  :- Click Here 12th सहकार  :- Click Here